बनारस जो प्राचीन, अनंत और जीवंत हैं। चलिए तो आप को मिलाते है मेरे बनारस से वहां जहां शोर है और रोमांच भी, और जहां जीवन और अंत एक भी।
आपकी ट्रेन पौहची बनारस स्टेशन पर वहां बाहर हमारा स्टेशन जिसकी बड़ी सी घड़ी सालो से वही खड़ी है। बौहौत पुराना स्टेशन है पर है बौहुत खूबसूरत। आप को चारो ओर से कई लोगो ने घेर लिया है जो केह रहे है अस्सी, B.H.U, मैदागिन और जाने क्या , खैर आप को क्या!
अगर बनारस को जीना है तो समझ लीजिए कोई अस्सी के साइड गेस्टहाऊस या हॉस्टल ऐसा एक ऑटोवाले भैया ने बताया। रुकिए जरा ठहरिए कुछ बताना है, भैया हमारे लिए सिर्फ कोई संबोधन नहीं है। भैया एक माध्यम है बनारस को समझने का हां हो सकता है ये भैया एक बनारसी ठग हो पर आप भी क्या आखे बंद कर के घूमने निकलते है। तो भैया लीजिए आप पहुंच गए सकुशल अपने हॉस्टल थोड़ा सुस्ताइए फिर आते है हम मिलने, हमारा बनारस दिखाने ले चलने।
किसी भी दिन की शुरुवात तो होती हैं चाय से और बनारस में चाय एक इमोशन है। और उस इमोशन को बाटती है पप्पू की चाय की अड़ी। तोह चलिए चलते है पर हाँ यहां नो hello, hi यहां सब महादेव। सुबह की ताजा खबरें , एक अच्छी चाय और बनारस का ज्ञान। इस शहर में सब गुरु है कोई चेला नहीं होता equal Respect.
सुबह तो हो गई हैं और सुबह की आरती भी पर समय रुक सा जाता है जब पहली बार कोई “सुबह ए बनारस” देखता है, अरे देखता है नहीं जीता है। बनारस सिर्फ देखने की चीज थोड़ी है, इसे महसूस करना पड़ता है। संगीत चल रहा है, ठंडी हवाओं के साथ सूरज की किरणों से पूरा आसमा नारंगी सा हो गया है। इतने सुन्दर माहौल में नाव पर घूमना तो बनता ही है।
हमारी नाव तैयार है और हमारे नाविक है भूमि जी, जो एक गायक भी है और इनका ही लिखा हुआ एक गाना है “सुबह ए बनारस” जिसके बोल है
” सुबह ए बनारस “
‘बना हुआ रस है, हर रसो का रस है’
‘ये है बनारस ‘
‘जिसको आना है, आ जाए बनारस में’
‘बना हुआ रस को पी लें गटागट’
‘ ये है बनारस’
हम निकले अस्सी घाट से तुलसी घाट, चेतसिंह घाट होते हुए हरिश्चंद्र घाट। तो भैया क्या पूरा बनारस नाव में ही घूम लोगे। इतना छोटा भी नहीं है बनारस। अभी बौहूत कुछ है देखने को सबसे पहले मिलाते है गंगा मैया से। ये हमारी मां है, जीवनदायनी अरे ‘source of life’ इनके कारण हम सब मजे से जी रहे वरना सोचो ई ना होती तो का तुम ईहा आते !
ये है तुलसी घाट यहां तुलसी दास जी ने रामचरित मानस लिखी थी। इसिके सामने है स्वामीनाथ अखाड़ा चलो अब इतनी चेहेलकदमी के बाद थोड़ी कसरत भी हो जाए। अखाड़ा बनारस के जीवन का एक भाग है लोग रोज सुबह उठ कर कुश्ती लड़ने यहां आते है और इस मिट्टी से अपने शरीर को मिलते है अरे ‘mud bathing’.
चलो तो अब तुम कुश्ती लड़ कर थक गए होगे और भूक भी लगी होगी तो तुम्हे ले चलते हैं बनारस के नाश्ते से मिलाने जो है
“पूड़ी कचोरी और जीलेबी”। इसके बिना बनारस अधूरा है तो लो गुरु बन गए तुम बनारसी।
हां अभी बहुत कुछ है बनारस में तुम्हे दिखाने को लेकिन तुम्हारे पास टाइम ही कहा है, तुम तो आए थे आधे दिन में बनारस घूमने पता नहीं कौनसी itinerary ले करके। बनारस तो अनंत है आधे दिन में कैसे होगा?
सुनो अब जब दुबारा आओगे न हम ही घुमाएंगे तुमको कह देते हैं, फोन जरूर करना।
महादेव!
ऐसा कहते हुए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से विदा ली…